mahakumb

GDA की लचर कार्यवाही से नाराज व्यापारी ने इस्लाम धर्म अपनाने की दी चेतावनी, कहा- सोसायटी से अवैध ठेला और अतिक्रमण हटवाने में नाकाम है प्रशासन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Mar, 2025 10:15 PM

the trader angry with the poor action of gda threatened to convert to islam

गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में अवैध सब्जी के ठेले को हटवाने में नाकाम रहे पुलिस और विकास प्राधिकरण की लचर कार्यवाही से नाराज सोसायटी में ही रहने वाले गौरव बंसल ने हिन्दू धर्म त्यागकर इस्लाम धर्म अपनाने की दी चेतावनी है।

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में अवैध सब्जी के ठेले को हटवाने में नाकाम रहे पुलिस और विकास प्राधिकरण की लचर कार्यवाही से नाराज सोसायटी में ही रहने वाले गौरव बंसल ने हिन्दू धर्म त्यागकर इस्लाम धर्म अपनाने की दी चेतावनी है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्थित गुलमोहर सोसायटी के अंदर कोरोना काल से ही सब्जी की ठेली सोसाइटी के अंदर ना लगाने को लेकर कई शिकायतें की गई है। जिस पर सुनवाई न होने पर गौरव बंसल ने धर्मांतरण का ऐलान किया है। हालांकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सोसाइटी के अंदर सब्जी की रेडी अंदर ना लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन व ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर भी उन्होंने शिकायत की है जिसमें उनकी शिकायत पर अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया इस कारण धर्मांतरण का फैसला किया है।
PunjabKesari
वहीं इस सोसायटी में रह रहे कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरडब्लूए, जीडीए, नगर निगम व पुलिस से भी शिकायत की। जिसके बाद इस सब्जी वाले ने सोसायटी के ही सम्भ्रांत लोगों पर झूठे आरोप लगाकर फसाने का प्रपंच रच दिया। अवैध ठेला लगाने वाले व्यक्ति की इस हरकत के बाद सोसायटी के लोगों में रोष पनप गया लेकिन इसके बावजूद भी किसी सरकारी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगीं।
PunjabKesari
प्रशासन की यह नाकामी गौरव को नागंवार गुजर रही है और उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। धर्म परिवर्तन करने के निर्णय को लेकर गौरव ने कहा है कि शासन और प्रशासन केवल जीरो टॉलरेंस की बातें करते हैं लेकिन इस पर अमल नहीं करते। एक ठेले को हटाने में प्रशासन के पसीने छूटना अधिकारियों की उनके कर्तव्यों के प्रति लगनशीलता दर्शाता है। गौरव ने ने कहा है कि अब वह रोजा रखेंगे और ईद भी मनाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!