Oyo होटल में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश: कमरे में लव कपल की हरकत करते थे रिकॉर्ड; पुलिस ने 4 को दबोचा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Oct, 2022 11:17 PM

video making gang busted with hidden camera in oyo hotel

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने हिडन कैमरे से लव कपल के वीडियो बनाने वाले गैंग को पर्दाफाश किया है। इलाके के मामूरा गांव स्थित ओयो होटल में ठहरने वाले यात्रियों के अंतरंग समय की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना...

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने हिडन कैमरे से लव कपल के वीडियो बनाने वाले गैंग को पर्दाफाश किया है। इलाके के मामूरा गांव स्थित ओयो होटल में ठहरने वाले यात्रियों के अंतरंग समय की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना फेस-3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ये लोग 'ओयो' के होटल में अलग-अलग हिडन कमरे लगाते थे। होटल में रुकने वाले कपल की पूरी हरकत रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे, जिसके माध्यम से कीमती आईफोन को सस्ते दाम पर बेचने का लोन देकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 11 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 22 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, 26 सिम कार्ड, 49 फर्जी आईडी विभिन्न कंपनियों के, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किया है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि शिकायत पर जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर पंकज, अब्दुल बहाव, अनुराग और विष्णु को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी सौरव मौके से भाग गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

121/2

11.5

Chennai Super Kings

Royal Challengers Bengaluru are 121 for 2 with 8.1 overs left

RR 10.52
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!