Edited By Ramkesh,Updated: 01 Feb, 2025 03:04 PM
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उपराष्ट्रपति महाकुंभ में आज आस्था की डुबकी लगाएंगे उसके मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। सीएम योगी ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक 73 देशों के 116 राजनयिक भी महाकुंभ...
महाकुंभ नगर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम अस्था की डुबकी लगाई है। इस दरैरान सीएम योगी भी मौके पर मौजूद रहें। स्नान के बाद वह मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके पहले सीएम योगी ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक 73 देशों के 116 राजनयिक भी महाकुंभ मेले में आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है।