गरीबों का सपना हो रहा पूरा, आवास उपलब्ध कराने में यूपी सरकार ने बनाया रिकार्ड

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Mar, 2021 10:51 AM

up government set a record in providing housing to the poor

गरीबों और बेसहाराओं को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में यूपी सरकार ने बाजी मार ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों के लिए प्रदेश में 7 लाख से अधिक आवासों का निर्माण....

लखनऊ: गरीबों और बेसहाराओं को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में यूपी सरकार ने बाजी मार ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों के लिए प्रदेश में 7 लाख से अधिक आवासों का निर्माण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आंध्र प्रदेश को सबसे 20 लाख 28 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन वहां की सरकार ने अब महज साढ़े 3 लाख ही आवास तैयार किए है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मार्च तक गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनात के तहत 7,01,594 आवास तैयार कर दिए हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आंध्र प्रदेश को सबसे अधिक 20,28,899 मकान तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था। निर्माण कार्य के लिए 89,377 करोड़ रुपए बजट का प्राविधान किया गया था। इसमें केन्द्र सरकार की ओर से 30,731 करोड़ रुपए का अंश था। आंध्र सरकार को 9,311 करोड़ रूपए की धनराशि जारी भी की जा चुकी है। आंध्र प्रदेश सरकार गरीबों के सपने पूरे करने में फिसडडी साबित हुई। आंध्र प्रदेश सरकार ने अब 3,60325 मकान ही तैयार किया हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में 17,72,564 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए 80,821 करोड़ रुपए के बजट का प्राविधान था। केन्द्र की ओर से 27,445 करोड़ का अंश दिया जाना था, जिसमें 15,128 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है। इसमें प्रदेश योगी सरकार ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए कम अवधि में 7,01594 मकानों को निर्माण करा कर गरीबों के आवास के सपने को पूरा करने का काम किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!