यूपी कोरोना का कहर जारी, 378 नए मामले सामने आने से 8075 हुई मरीजों की संख्या

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Jun, 2020 10:50 AM

up corona havoc continues number of patients reached 8075

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 378 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक आगरा, मेरठ, देवरिया और गोरखपुर जिलों में कोविड-19 संक्रमित एक-एक...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 378 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक आगरा, मेरठ, देवरिया और गोरखपुर जिलों में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद 217 हो गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 378 नए मामले भी सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 49 मामले गौतम बुद्ध नगर के हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद में 33 और देवरिया में 20 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8075 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4843 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह राज्य में इस वक्त कुल 3015 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य आज हासिल कर लिया। ऐसा करने वाला वह सम्भवत: पहला राज्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य दिया था जिसे हमने आज प्राप्त कर लिया है। अगर लोग बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित होते हैं, जिसकी सम्भावना नगण्य है तो भी हमने एक लाख 1236 बेड की व्यवस्था एल1, एल2, एल3 अस्पतालों में कर ली है।

उन्होंने कहा कि अब गुणवत्ता के वास्ते इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि बेड के लिये मेडिकल टीम, दवा, इंफ्रारेड थर्मामीटर इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था हो । प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में 9976 सैम्पल जांचे गये। अब हमारा लक्ष्य 15 जून तक इसे बढ़ाकर 15 हजार तक ले जाने का है। अब तक 77 लाख 68 हजार 346 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक 11 लाख 28 हजार 804 प्रवासी कामगारों की ट्रैकिंग की गयी, इनमें से 1027 लोगों में कोरोना का कोई न कोई लक्षण पाया गया है। इनकी टेस्टिंग और इलाज का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में एक मई से 10 मई तक जो प्रवासी कामगार यहां आये थे, उनकी पृथक-वास अवधि आज पूरी हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!