लोकसभा चुनाव 2019: UP में इस बार 48,12,991 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

Edited By Ruby,Updated: 18 Mar, 2019 01:04 PM

this time 48 12 991 voters will use their votes in up

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के 21,10,634 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,02,357 मतदाता अपने मत देंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के 21,10,634 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,02,357 मतदाता अपने मत देंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में होने वाले लोक सभा चुनाव में 2,73,032 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,71,565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह द्वितीय चरण के मतदान में 2,61,221 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के तथा 250470 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

7 चरणों में इतने मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से तृतीय चरण के मतदान में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,98,619 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,99,871 मतदाता, चतुर्थ चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,56,005 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 4,54,508 मतदाता, 5वें चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,39,064 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 484757 मतदाता, 6वें चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,63,220 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 5,63,671 मतदाता तथा 7वें चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,19,473 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 3,77,515 मतदाता अपने मताधिकार देकर देश की सरकार बनाने में सहयोग देंगे। 

आचार संहिता के चलते प्रचार सामाग्रियों को हटाया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 17,34,329 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिए गए हैं या ढक दिए गए हैं। वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से  वॉल राइटिंग के 86,597, पोस्टर्स 6,16,828, बैनर्स 3,32,124 तथा अन्य मामलों में 2,64,090 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 51,642, पोस्टर्स 1,97,326, बैनर्स 1,19,063, अन्य मामलों में 66,659 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दी गई है।

हथियारों सहित विस्फोट सामग्री बरामद
सके साथ ही उन्होंने बताया कि आयकर, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक कुल 4,10,59,168 रुपये जब्त किए गए। इसी तरह से 10.69 करोड़ रुपये कीमत की 3,16,947 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है। वेंकटेश्वर लू ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत 1,80,787 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए हैं तथा 183 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 6,70,790 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 6,384 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2610 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।   

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!