mahakumb

महिला की बहादुरी को सलाम : मोबाइल स्नैचर को दौड़ाकर पकड़ा, लात-घूंसे मारने पर भी खुद को नहीं छुड़ा पाया बदमाश

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Mar, 2025 01:19 PM

the miscreants ran away after snatching the mobile phone

यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने उसका फोन छीन कर भाग रहे बदमाश को न केवल साहस दिखाकर दौड़कर पकड़ा बल्कि झटका देकर सड़क पर गिरा दिया। साथ ही महिला उससे भिड़ गई। इस दौरान बदमाश ने खुद को छुड़ाने का खूब प्रयास...

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने उसका फोन छीन कर भाग रहे बदमाश को न केवल साहस दिखाकर दौड़कर पकड़ा बल्कि झटका देकर सड़क पर गिरा दिया। साथ ही महिला उससे भिड़ गई। इस दौरान बदमाश ने खुद को छुड़ाने का खूब प्रयास किया। महिला से छूटने के लिए बदमाश ने उसे लात-घूंसे भी मारे, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी। उसने शोर मचा कर लोगों को मौके पर एकत्रित कर लिया। उन्होंने बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

यह पूरी घटना 25 फरवरी को क्रॉसिंग रिपब्लिक के बहरामपुर की रहने वाली रानी तिवारी के साथ घटी। शाम करीब छह बजे एमएमजी अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रहीं रानी से एक बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहा था। रानी ने उसे दौड़कर पकड़ा और झटका देकर सड़क पर गिरा दिया। फिर उससे भिड़ गई। इस दौरान बदमाश ने खुद को छुड़ाने का खूब प्रयास किया, लेकिन वह रानी के चंगुल से छूट नहीं पाया। रानी ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुला लिया। उन्होंने बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में विजय नगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। ऐसे में जल्द ही उसके साथी बदमाशों का भी पता लगाया जाएगा।

पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल - पति का आरोप 
रानी तिवारी के पति मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाश ने उनकी पत्नी को लात-घूंसे मारे थे। उनकी पत्नी के हाथों पर नाखूनों के गहरे निशान हैं। जब उन्होंने पुलिस से मेडिकल कराने के लिए कहा तो पुलिस ने मेडिकल की जरूरत नहीं होने की बात कहकर टाल दिया। साथ ही कहा कि चाहो तो अपना पर्सनल करा लेना।    


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!