Edited By Ramkesh,Updated: 22 May, 2024 08:34 PM
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि वंचित वर्गों के खिलाफ नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई जबकि भाजपा ‘जुमलेबाजी' में समय बर्बाद कर रही है। मायावती ने बुधवार को यहां सुलतानपुर से बसपा प्रत्याशी उदय राज वर्मा...
सुलतानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि वंचित वर्गों के खिलाफ नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई जबकि भाजपा ‘जुमलेबाजी' में समय बर्बाद कर रही है। मायावती ने बुधवार को यहां सुलतानपुर से बसपा प्रत्याशी उदय राज वर्मा और आम्बेडकर नगर से पार्टी उम्मीदवार कमर हयात अंसारी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''भाजपा नाटकबाजी और जुमलेबाजी में समय बर्बाद कर रही है और लोगों को यह समझ में आ गया है।''
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है और उन्हें यकीन है कि ‘चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुए' तो उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर चुनावी बॉन्ड के जरिये भारी धन प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा अपने खर्चों का प्रबंधन पार्टी की सदस्यता और अपने जन्मदिन पर प्राप्त उपहारों के माध्यम से करती है।
बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पिछले कांग्रेस शासन की तरह, भाजपा ने भी केंद्रीय जांच एजेंसियों का "राजनीतिकरण" किया है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार करदाताओं के पैसे गरीबों को मुफ्त राशन देकर उनका 'वोट जीतने' की कोशिश कर रही है। सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।