'सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए साधुओं के हत्या की जांच'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Apr, 2020 03:51 PM

supreme court judge to be investigated for murder of sadhus

गोवर्धन पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ ने पालघर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संतों की हत्या की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी कार्यरत न्यायाधीश से कराने की मांग की है...

मथुराः गोवर्धन पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ ने पालघर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संतों की हत्या की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी कार्यरत न्यायाधीश से कराने की मांग की है।
PunjabKesari
शंकराचार्य अधोक्षजानन्द ने बुधवार को यहां बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि यह जघन्य अपराध मात्र दो संतों की हत्या का नही है बल्कि यह सनातन धर्म और संस्कृति पर एक बड़ा आक्रमण उस कालखण्ड में है जबकि इस संस्कृति के वाहक शासन और सत्ता में हैं। इस घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी कार्यरत न्यायाधीश द्वारा की जाय।

शंकराचार्य ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में सारा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से पीड़ित है। भारतवासी भी मोदी के नेतृत्व में इस अदृश्य शत्रु से युद्धरत हैं। उन्होंने करोना से जग में उनके नेतृत्व भारत की विजय श्री का आशीर्वाद भी दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने योगी से कहा कि वे खुद संत हैं इसलिए इस मामले में संतो की पीड़ा को समझ सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि इस बात को भी देखा जाना चाहिए कि इस मामले में असली दोषी ही पकड़े जायं और नीचे के स्तर पर लीपापोती न हो जाय।आवश्यकता पड़ने पर गैर जिले से भी जांच कराई जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!