अखिलेश के लिए सड़कों पर फिर उतरे सपाई, कहा- योगी सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Feb, 2019 03:01 PM

sp workers returned to the streets for akhilesh

योगी सरकार द्वारा सपा मुखिया अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से सपाईयों का हर जगह चाहे वो विधानसभा हो या सड़के हंगामा देखने को मिला रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सपाई फिर सड़कों पर उतरे आए हैं। उन्होंने हजरतगंज में आंबेडकर प्रतिमा के पास...

लखनऊः योगी सरकार द्वारा सपा मुखिया अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से सपाईयों का हर जगह चाहे वो विधानसभा हो या सड़के हंगामा देखने को मिला रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सपाई फिर सड़कों पर उतरे आए हैं। उन्होंने हजरतगंज में आंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाईयों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
PunjabKesari
प्रदर्शन कर रहे सपाईयों ने कहा कि उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अब राष्ट्रपति शासन लगाना ही एक रास्ता बचता है। योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
PunjabKesari
सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि विश्वविद्यालयों में लागू 13 प्वाइंट रोस्टर को हटाया जाए। इससे किसी दलित व पिछड़े का बच्चा अब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व लेक्चरर कभी नहीं बन पाएगा। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालयों में एससी-एसटी व ओबीसी का बैकलॉग पूरा किया जाए और पिछड़े तबके के लोगों को उनका हक दिया जाए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले एयरपोर्ट पर विवि जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद सपाईयों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!