पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जवान विशाल पांडेय, छोटे भाई आकाश ने दी मुखाग्नि

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Mar, 2019 11:57 AM

shaheed vishal pandey merged with panchtattva younger brother gave mukhagni

पाकिस्तानी सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विशाल पांडेय का पार्थिव शरीर शुक्रवार को यहां पंचतत्व में विलिन हो गया। गंगा तट पर हरिश्चंद्र घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वाराणसी: पाकिस्तानी सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विशाल पांडेय का पार्थिव शरीर शुक्रवार को यहां पंचतत्व में विलिन हो गया। गंगा तट पर हरिश्चंद्र घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई आकाश पांडेय ने मुखाग्नि दी। वाराणसी के रोहिनयां क्षेत्र के कुरुहुआ गांव के मूल निवासी विशाल 2005 में भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक बीते बुधवार की सुबह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह शहीद हो गए। गुरुवार रात उनका पार्थिव शरीर शहर के हुलुकगंज स्थित यादव बस्ती स्थित उनके आवास लाया गया, जहां परिजनों, रिश्तेदारों एवं स्थानीय निवासियों ने नम आंखों से उन्हें अपनी अंतिम विदाई दी। अपने बेटे का पार्थिव शरीर देख रो-रोकर उनके पिता विजय शंकर पांडेय और माता विमला पांडेय समेत परिवार के अन्य सदस्यों एवं नाते-रिश्तेदारों का मानो कलेजा फट गया। परिजनों ने बताया कि विशाल ने ही हुकुलगंज में मकान खरीदा था, जहां उनके माता-पिता रहते हैं। विशाल पत्नी माधवी तथा सात वर्ष के बेटे विशेष और पांच साल की बेटी धरा के साथ श्रीनगर में रहते थे।

PunjabKesariशहीद विशाल का पार्थिव शरीर हुकुलगंज निवास पर कुछ समय रखने के बाद इसी इलाके में स्थित चौका घाट के सांस्कृतिक संकुल में आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया, जहां हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी एवं अनिल राजभर के अलावा कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री अजय राय, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मनोज राय धूपचंडी, जिले के मुख्य विकास अधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रवण सिंह समेत समेत हजारों लोगों ने पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesariसांस्कृतिक संकुल से हरिश्चंद्र घाट तक की उनकी अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। आधी रात को अंतिम यात्रा हरिश्चंद्र घाट पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। रास्ते भर ‘शहीद विशाल पांडेय अमर रहे’ और ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ लोग ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगते रहे। लोगों ने पाकिस्तान के प्रति काफी रोष व्यक्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!