mahakumb

UP: ग्रामीण महिलाओं ने परीक्षण का काम किया पूरा, 9 महीनों में की पानी के 30 लाख से अधिक नमूनों की जांच

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Dec, 2022 11:42 AM

rural women completed testing work under shuddh jal abhiyan

यूपी (UP) के ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने शुद्ध जल मुहैया कराने के अभियान के मद्देनजर दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पानी के 30,39,687 से अधिक नमूनों का परीक्षण पूरा कर लिया है। केवल 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) में की गई पानी...

लखनऊ: यूपी (UP) के ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने शुद्ध जल मुहैया कराने के अभियान के मद्देनजर दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पानी के 30,39,687 से अधिक नमूनों का परीक्षण पूरा कर लिया है। केवल 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) में की गई पानी के नमूनों के परीक्षण यूपी के लिए बड़ी उपलब्धि है। ये ग्रामीण महिलाओं के स्वच्छ जल के आंदोलन में शामिल होने का प्रतीक भी है।

PunjabKesari

ग्रामीण महिलाओं फील्ड टेस्ट किट से कर रही है खुद से जल स्रोतों का परीक्षण
एक सरकारी बयान के मुताबिक यूपी में पहली बार ग्रामीण महिलाओं ने अपने गांव में फील्ड टेस्ट किट (FTK) से इतने बड़े स्तर पर खुद से जल स्रोतों का परीक्षण किया है। बयान के मुताबिक यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का प्रयास हर ग्रामीण तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। इसके लिए जहां जल जीवन मिशन योजना से जन-जन तक हर घर नल से जल की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Lucknow: पुलिस ने New Year के आयोजन को लेकर जारी किए विस्तृत निर्देश, सुरक्षा के लिए 7900 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

वहीं, ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाते हुए उन्हें पानी के नमूने जांचने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। योगी सरकार की ओर से राज्य में चलाए गए जन-जागरूकता का ही असर है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 22 अप्रैल 2022 से 23 मार्च 2023 तक स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत गांव-गांव में पानी नमूनों के परीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। दूषित पाए गए पानी के 4 लाख 22 हजार नमूनों में से 46 हजार पर जल निगम के इंजीनियरों की ओर से उपचारात्मक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।

PunjabKesari

स्वच्छ पेयजल से बेहतर स्वास्थ्य का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष पूरा होने में तीन महीने अभी बाकी हैं, लेकिन मात्र 9 महीने में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की ओर से किया गया। जल स्रोतों का परीक्षण बदलते उत्तर प्रदेश की कहानी बयां करता है। पानी नमूनों के परीक्षण की संख्या बढ़ने से जहां लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है, वहीं बीमारियों में कमी आने के साथ ग्रामीण जनता के बेहतर होते स्वास्थ्य का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!