ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा, फरवरी में चुनाव की तारीख का हो सकता है ऐलान

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2021 04:03 PM

reorganization of gram sabhas completed election likely in february

ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही लोगों की निगाहें अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान पर टिकी हुई है। वहीं सरकार ने कोरोना महामारी का हवाला देकर चुनाव को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया है।

लखनऊ: ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही लोगों की निगाहें अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान पर टिकी हुई है। वहीं सरकार ने कोरोना महामारी का हवाला देकर चुनाव को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। परंतु पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी तक चुनाव की तारीख का ऐलानकर दिया जायेगा। 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है। वार्डों का परिसीमन चल रहा है। चार जिले मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन का कार्य जारी है। इनका काम पूरा होते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

बता दें  कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था, मगर इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी। पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी? वर्तमान में क्या स्थिति है, उसी आधार पर तय होगा कि उस ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी। वहीं इस मामले पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आरक्षण का काम पूरा किया जाएगा। उसके बाद ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!