PM मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन, पढ़े यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 15 Jul, 2022 06:51 PM

read 10 big news of up

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। वह जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्स...

जालौन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। वह जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है और अब इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। 

संजय सिंह का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- अदाणी को लाभ पहुंचाने के लिए खरीदा जा रहा विदेशी कोयला
लखनऊ: विदेशी कोयला खरीदने को लोकर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कोल इंडिया की बजाए विदेशी कोयला खरीदने से बिजली महंगी होगी और इसकी...

प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप की जमानत याचिका पर सुनवाई टली,16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
यागराज: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी है। आख्या रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते सुनवाई टल गई है। अब मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी।

VHP ने आज लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम को किया रद्द, नमाजियों पर कार्रवाई होने के बाद बदला फैसला
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखनऊ के शहीद पथ के पास लुलु मॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा का शुक्रवार शाम को 6 बजे होने वाले सुंदरकांड के पाठ को कैंसिल कर दिया है। यह फैसला महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक के बाद लिया है।

मोहन भागवत के बयान पर शफीकुर्रहमान ने किया पलटवार, कहा- मोहब्बत और नफरत केवल इंसान समझ सकता है, जानवर नहीं
संभल: जनसंख्या को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा जानवरों के द्वारा भी बच्चे पैदा करने और जंगल का भी अपने कानून होने पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने आर एस एस प्रमुख के इस बयान को पूरी तरह गलत बताया है। 

DM से बोला मुस्लिम शिव भक्त- छठी बार कांवड़ लाने के लिए दें सुरक्षा, तनावपूर्ण स्थिति से लगता है डर
शामलीः प्रतिदिन धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव के चलते दो समुदायों में तनाव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मुस्लिम युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। जहां एक मुस्लिम शिव भक्त ने डीएम ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर हरिद्वार से

CM योगी ने सिविल अस्पताल में किया मुफ्त प्रीकॉशन डोज का शुभारंभ, डीप्टी सीएम ने लगवाई डोज
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान के शुभारम्भ किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश जिस लड़ाई को लड़ रहा 

आगरा: कोर्ट से गैंगस्टर साथी के साथ बाइक पर बैठ हुआ फरार, पुलिस के हाथ खाली
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार को दीवानी कोर्ट में पेशी पर आए गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गया था। इस मामले से संबंधित वीडियो मिला है, जिसकी जांच से सामने आया है

Basti Accident: सड़क हादसे में तीन युवक घायल, इलाज के दौरान 2 की मौत...तीसरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें 2 युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!