mahakumb

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, एसपी बोले- मेटा से रिपोर्ट आने के बाद सांसद बर्क पर हो सकती है कार्रवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Feb, 2025 06:51 PM

police filed chargesheet in sambhal violence case

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में 6 मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है जबकि शेष 6 मुकदमों जल्द ही केस फाइल करेगी। उन्होंने बताया कि हिंसा के...

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में 6 मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है जबकि शेष 6 मुकदमों जल्द ही केस फाइल करेगी। उन्होंने बताया कि हिंसा के कुल केस में 36 नामजद के नाम आरोपी शामिल है जबकि विवेचना में प्रकाश में आए 123 को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब तक 80 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 79 की गिरफ्तारी शेष है।

उन्होंने बताया कि एक 9 mm पिस्टल समेत 3 पिस्टल, 4 तमंचे एवं देसी विदेशी कारतूस बरामद पुलिस ने बरामद किए हैं। इसमें कुल 12 मुकद्दमे दर्ज है। चार हत्या के आरोपी मुल्ला अफरोज,वारिस गुलाम को  गिरफ्तार किया जा चुका है।  हिंसा से जुड़े  व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेटा से रिपोर्ट आने के बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ के बाद जवाबदेही तय की जाएगी। शारिक साटा हिंसा में आरोपी बैलिस्टिक रिपोर्ट न आने की वजह से चार हत्या के मुकदमे में अभी नहीं लगी है। अब तक किसी केस में शारिक साटा की पत्नी को आरोपी नहीं बनाया गया है।

1- संभल हिंसा में मुकदमे दर्ज 33 3/24 --39 व्यक्तियों के विरुद्ध चार सीट

2- संभल 334 बाते 24--- 38 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट

3 - संभल 336 / 24 में-- 37 व्यक्तियों के खिलाफ चार सीट

4-  संभल 337 बाते 24 में-- 53 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

5- थाना नाखासा में दो जार्च सीट जमा हुई जिसमें 304 / 24 में --25 व्यक्तियों के खिलाफ

 6- नाखासा 305 बाते 24 में ---23 व्यक्तियों के खिलाफ चार सीट

 7- टोटल 215

हिंसा समय बरामद संपत्ति का विवरण
6 अगस्त प्लास्टिक प्लेट्स दो रबर बुलेट 3 ब्लैक कारतूस दो कारतूस 12 बोर जिंदा एक सीएमपी 5 कारतूस एक खोखा 12 बर थाना कोतवाली में बरामद एक खोखा कारतूस 9 एम एक खोखा कारतूस टियर गैस से खोखा का कारतूस बांदीपुर दो खोखा कारतूस 12 बर अन्य ब्रांड की आर्म्स एक पिस्टल 9 म दो पिस्टल 32 एम एक मैगजीन 32 एम एक मैगजीन 9 एम 4 तमंचे 315 बर 3 तमंचे 12 हिंसा में बरामद विदेशी कारतूस पाकिस्तानी आर्म्स फैक्ट्री ब्रिटेन अमेरिका जर्मनी चेक स्वरूप 5000 जिंदा कारतूस 9 म 1000 जिंदा करतू 315 बोर 7 आता जिंदा कारतूस 12 बोर एक  जिंदाबाद जिंदा कारतूस 32 बोर पुलिस ने बरामद किए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!