ATM से रुपये निकाल रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा, इस्तेमाल करते थे 200 कार्ड

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Jul, 2021 03:21 PM

police caught three suspicious persons withdrawing money from atm

उत्तर प्रदेश के आगरा एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित इंडिया वन एटीएम से रुपये निकाल रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को स्थानीय दुकानदारों ने दबोच

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित इंडिया वन एटीएम से रुपये निकाल रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को स्थानीय दुकानदारों ने दबोच लिया जबकि तीन अन्य फरार हो गए। पकड़े गये तीन लोगों के पास से 150 से 200 एटीएम कार्ड मिले हैं। स्थानीय लोगों ने तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि मामला कुबेरपुर चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम का है। वहां बृहस्पतिवार की सुबह 6 युवक एटीएम के केबिन में घुसे तभी एक दुकानदार वहां रुपये निकालने पहुंचा। वह बाहर खड़ा होकर देखता रहा। अंदर खड़े युवक एटीएम कार्ड बदलकर बार-बार कैश निकलने की कोशिश कर रहे थे। तभी बाहर खड़े दुकानदार ने आसपास के लोगों को बुला लिया। इसके बाद अंदर घुसे युवकों से पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गये। इसी बीच तीन युवक बाहर निकलकर कार लेकर फरार हो गये।

इसके बाद एटीएम की केबिन में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवकों के पास मिले बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 150 से 200 एटीएम कार्ड मिले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर तीनों को सौंप दिया। पुलिस टीम तीनों संदिग्धों को थाना एत्मादपुर ले गयी। वहां अभी उनसे पूछताछ चल रही है। इस संबंध में थाना एत्मादपुर के निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूछताछ चल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!