G-20 में PM ने किया काशी की स्पिरिट का जिक्र, कहा- टाइमलेस काम करने की ऊर्जा देती है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Jun, 2023 05:34 PM

pm mentioned the spirit of kashi in g 20 said gives energy to

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की अहम बैठक शुरू हुई। गंगा घाट से लेकर शहर तक की सड़कों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह लगे ऑर्नामेंटल...

वाराणसी, Varanasi G20 Meeting: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की अहम बैठक शुरू हुई। गंगा घाट से लेकर शहर तक की सड़कों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह लगे ऑर्नामेंटल टॉवर किसी विदेशी विकसित शहर का एहसास करा रहे हैं। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सम्बोधित कर सभी मेहमानों का काशी के सांसद होने के नाते स्वागत किया।
PunjabKesari
इस बैठक में पीएम ने अपने भाषण में एक तरफ जहां काशी की स्पिरिट का जिक्र किया। वहीं, दुनिया के दक्षिणी देश यानी ग्लोबल साउथ के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से बढ़ते तनाव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति से मानवता का नुकसान है। ऐसे में हमें इससे पार पाना है। पीएम ने कहा, "काशी की स्पिरिट टाइमलेस काम करने की ऊर्जा देती है। इसमें भारत की विविध विरासत का सार है। यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए कनवर्जन प्वाइंट की तरह काम करता है। दुनिया का सबसे प्राचीन जिंदा शहर वाराणसी डेमोक्रेसी का जन्मदाता है। काशी ज्ञान का केंद्र है। डिस्कशन, डिबेट, कल्चर और आध्यात्मिकता सब कुछ यहां सैकड़ों साल से हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं। काशी की गंगा आरती, सारनाथ प्रेरित करते हैं।"
PunjabKesari
पीएम मोदी ने 200 से ज्यादा विदेशी डेलिगेट्स से कहा, "विकास को बनाए रखना हमारा सामूहिक जिम्मेदारी है। सस्टनेबल डेवलपमेंट (SDG) के लिए हम एक साथ काम करें। कोई भी देश पीछे न रहे। दुनिया को मजबूत संदेश देना होगा कि हमारे पास एक बड़ा एक्शन प्लान है। हमें निवेश बढ़ाना होगा। SDG के लक्ष्यों को पाने के लिए एक साथ आना होगा। भारत अपने एक्सपीरियंस साझा करेगा। हमारे प्रयास व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और सस्टनेबल होने चाहिए।"

पीएम ने कहा, "डिजिटलीकरण की दुनिया में भारत एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। जहां तकनीक का इस्तेमाल लोगों को सशक्त बनाने में किया जा रहा है। यही नहीं, हम भारत में नदियों और पेड़ों का सम्‍मान और पूजा करते हैं।" पीएम ने विदेशी डेलिगेट्स को बताया कि भारत में हमने 100 से ज्यादा आकांक्षी जिलों को चुना है। ये विकासशील जिले थे। इनमें लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!