mahakumb

UP Politics News: 'मुख्यमंत्री को बेवकूफ बना रहे हैं अफसर'...जानिए, अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बड़ी बात?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Feb, 2025 08:09 AM

officers are fooling the chief minister   akhilesh yadav

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में करीब 60 करोड़ लोग आए हैं, लेकिन सरकार सही आंकड़ा छिपा रही है...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में करीब 60 करोड़ लोग आए हैं, लेकिन सरकार सही आंकड़ा छिपा रही है ताकि महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं का अध्ययन ना किया जा सके। अखिलेश ने इस दौरान महाकुंभ आयोजन की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग की।

'मुख्यमंत्री को अफसर बना रहे हैं बेवकूफ'
शनिवार को सपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि राजा हर्षवर्धन के समय महाकुंभ की अवधि 75 दिन होती थी, और उस समय किसी भी धर्म के लोगों पर रोक नहीं थी। इस बार महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण बहुत से लोग, खासकर बुजुर्ग, कुंभ में नहीं जा पाए। ऐसे में आयोजन का समय बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पूरी तरह से फेल हो गई है, जिससे 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अखिलेश ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को अकबर का किला दान में दिया जाए, ताकि भविष्य में महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के लिए बेहतर व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मदद के लिए मुसलमान भाइयों का धन्यवाद भी दिया।

बजट पर टिप्पणी
बजट के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट जल्द आने वाला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में 40 लाख करोड़ रुपए के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसके अलावा, राज्य में कोई निवेश नीति भी नहीं बनाई गई, क्योंकि यहां कोई निवेश नहीं हुआ है। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को अफसर बेवकूफ बना रहे हैं, इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं।

उदयप्रताप को मिला मिर्जा गालिब पुरस्कार
इस मौके पर हिंदी और उर्दू के कवि, समाजवादी विचारक और पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को 'अक्' संस्था की ओर से मिर्जा गालिब पुरस्कार 'चराग-ए-दैर' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और स्वामी ओमा द अक् ने सपा मुख्यालय के डा. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!