अब एक दिन में सिर्फ 40 हजार लोग ही कर पाएंगे ताज का दीदार!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 09:24 AM

now only 40 thousand people will be able to do the crown of taj in a day

आने वाले दिनों में प्रेम की अमर निशानी ताज महल के दीदार के लिए पर्यटकों को एडवांस में टिकट बुक करवाने पड़ सकते हैं। दरअसल भारतीय पुरातत्व विभाग (ए.एस.आई.) ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश की सीमा को 40 हजार तक सीमित करने की कवायद कर रहा है।

आगरा: आने वाले दिनों में प्रेम की अमर निशानी ताज महल के दीदार के लिए पर्यटकों को एडवांस में टिकट बुक करवाने पड़ सकते हैं। दरअसल भारतीय पुरातत्व विभाग (ए.एस.आई.) ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश की सीमा को 40 हजार तक सीमित करने की कवायद कर रहा है। इसके तहत एक दिन में महज 40 हजार लोग ही इस मुगलकालीन धरोहर को देख सकेंगे, वह भी सिर्फ 3 घंटे तक।

इतना ही नहीं ए.एस.आई. मकबरे के अंदर प्रवेश करने के लिए और 15 साल से नीचे के बच्चों के लिए अलग-अलग टिकट की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहा है ताकि पर्यटकों की सटीक संख्या और भीड़ का प्रबंधन उचित तरीके से हो सके। ताज घूमने वाले पर्यटकों की संख्या का निर्धारण रेलवे की टिकट बुकिंग सुविधा की तर्ज पर किया जाएगा। मतलब पर्यटक टिकट चाहे ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन, एक दिन में 40 हजार टिकटों की बिक्री होते ही बुकिंग बंद हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!