अब गाजा में चल रहे युद्ध पर भारत को अपने स्टैंड पर मजबूत रहना चाहिए: मायावती

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Oct, 2023 01:35 PM

now india should remain strong in its stand on the ongoing war in gaza mayawati

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। अब गाजा में चल रहे युद्ध पर देश को अपने इसी स्टैंड पर मजबूती से रहना चाहिए....

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। अब गाजा में चल रहे युद्ध पर देश को अपने इसी स्टैंड पर मजबूती से रहना चाहिए।      

PunjabKesari  

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘ यूक्रेन युद्ध को लेकर जब मोदीजी ने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है तो पश्चिमी नेताओं ने उनकी खूब प्रशंसा की। अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने स्टैंड पर मजबूती से खड़ा रहने की जरूरत है, जो सबको अनुभव हो।'' उन्होंने कहा ‘‘ युद्ध दुनिया में कहीं भी हो, आज के ग्लोबल वल्डर् में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी हैं। यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और पूरी दुनिया इससे प्रभावित है। इसलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा यह अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं।''        

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
विपक्षी गठबंधन राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है, जिन्हें सत्ता की भूख है: ब्रजेश पाठक
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मायावती, बनाई नई रणनीति; जाने किन उम्मीदवारों पर लगाएगी दांव


बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘ भारत अपनी आजादी से ही विश्व में शांति, सौहार्द और स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लवाद आदि के विरूद्ध अतिसक्रिय रहा है। जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है। दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!