'मटन युद्ध इतिहास में दर्ज हो गया है...' अखिलेश यादव ने बोला भाजपा पर जमकर हमला

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Nov, 2024 08:27 AM

mutton war has been recorded in history

UP By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की शाम पड़री के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है...

Mirzapur (बृज लाल मौर्या): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की शाम पड़री के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जब सरकार जनता में हार गई तो प्रशासन को आगे कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार के नारे ही नहीं टकरा रहे हैं उनके इंजन भी आपस में टकरा रहे हैं जो नारे प्रदेश सरकार देती है उसको केंद्र सरकार के नेता काट दे रहे हैं। वहीं, अखिलेश ने मटन युद्ध पर बोलते हुए कहा कि ''जो युद्ध ऊपर दिखाई पड़ रहा है वही मटन के बंटवारे को लेकर दिखाई दिया। ये मटन युद्ध इतिहास में दर्ज हो गया है।''

डरे न होते तो संत की ऐसी भाषा न होतीः अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो कुछ चीजें बहुत लोकप्रिय हो जाती है, पर कारण पता नहीं चलता। आपके विधानसभा की कुछ घटना बहुत लोकप्रिय हो गई। मुझे पता नहीं था कि यहां मझवां में मटन युद्ध हुआ है। वैसे तरह-तरह के युद्ध हमने देखे है, पर ये मटन युद्ध इतिहास में दर्ज हो गया है। ये जो मटन युद्ध हुआ है। ये जो खींचा तानी मची है। ये आपको देखने से मिल गई। वरना दिल्ली और यूपी के इंजन पहले से एक-दूसरे को टक्कर मार रहे थे। बल्कि इनके नारे भी टकरा रहे है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हमारे मुख्यमंत्री है, वो समाजवादियों से डरे हुए है। डरे न होते तो संत की ऐसी भाषा न होती।

यह अंग्रेजो के विचारवंशी लोग हैंः अखिलेश
सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बाटोगे तो काटोगे पर कहा कि वह उन्होंने अंग्रेजों से लेकर दिया है। यह अंग्रेजो के विचारवंशी लोग हैं। उन्होंने नारा दिया था, भारत को गुलाम बनाने के लिए जनता के बीच में नहीं पहुंची रही है, इसलिए इस तरह दे रहे हैं जो इस तरह का नारा दे रहे हो शायद लोकतंत्र के इतिहास में इससे नेगेटिव नारा कोई नहीं हो सकता है। इस नारे पर वह खुद ही आपस में बट गए हैं। इनके सहयोगी साथी अंदर ही अंदर उनके खिलाफ सुरंग खुद रहे हैं। कहां कि मुझे गुंडा और माफिया होने का किताब दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री खुद आईना देखकर लगता है नहीं निकलते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!