mahakumb

अयोध्या के लिए लखनऊ होकर गुजरेंगी एक दर्जन से अधिक आस्था ट्रेनें, 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों के रूट और समय सारिणी जारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Jan, 2024 09:20 AM

more than a dozen aastha trains will pass through lucknow for ayodhya

प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में जुटनी शुरू हो गई है। भीड़ को देखते हुए तीन जोनल रेलवे (उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्वी और पूर्वी तट रेलवे) ने अयोध्या जाने के लिए 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों के रूट और समय सारिणी की अधिसूचना...

लखनऊः प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में जुटनी शुरू हो गई है। भीड़ को देखते हुए तीन जोनल रेलवे (उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्वी और पूर्वी तट रेलवे) ने अयोध्या जाने के लिए 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों के रूट और समय सारिणी की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। इसमें उत्तर रेलवे की 16 आस्था स्पेशल ट्रेनें लखनऊ से होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी।

PunjabKesari

उत्तर रेलवे जोन से हरिद्वार-अयोध्या धाम, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अयोध्या कैंट, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन-अयोध्या कैंट, जम्मूतवी-अयोध्या कैंट, पठानकोट- अयोध्या कैंट सहित 16 आस्था ट्रेन शामिल है। दक्षिण पूर्वी जोन से टाटा नगर-दर्शन नगर, बोकारो स्टील सिटी-दर्शन्न नगर, रांची-दर्शन नगर, बालासोर दर्शन नगर, हावड़ा अयोध्या, टाटा नगर-अयोध्या कुल 06 आस्था ट्रेन है। इसके अलावा पूर्वी तट रेलवे से पुरी-दर्शन नगर आस्था स्पेशल, खुर्दा रोड-दर्शन नगर, भुवनेश्वर-दर्शन नगर, कटक-दर्शन नगर, भदरक- दर्शन नगर सहित 14 आस्था ट्रेन शामिल है।

आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस में 28 जनवरी तक वेटिंग है। आनंद विहार से अयोध्या आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 जनवरी को 37 वेटिंग चेयरकार में है। 26 जनवरी को 64 और 27 को 33 वेटिंग लिस्ट है। वंदे भारत की एक्जक्यूटिव क्लास का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ट्रेन में 28 जनवरी के बाद ही कंफर्म टिकट उपलब्ध है।


लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनें-

• हरिद्वार-अयोध्या धाम- 25 जनवरी, अयोध्या धाम- हरिद्वार - 27 जनवरी।

• श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- अयोध्या कैंट- 30 जनवरी, अयोध्या कैंट-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- एक फरवरी।

• अंब अंदौरा-अयोध्या कैंट- 29 जनवरी, अयोध्या कैंट-अंब अंदौरा-31 जनवरी।

• देहरादून-अयोध्या कैंट - एक फरवरी, अयोध्या कैंट- देहरादून- तीन फरवरी।

• योगनगरी ऋषिकेश-अयोध्या कैंट - आठ फरवरी, अयोध्या कैंट-योगनगरी ऋषिकेश- 10 फरवरी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!