Meerut News: दीपावली पर CM योगी का बड़ा ऐलान, दिल्ली एम्स की शाखा गाजियाबाद में होगी स्थापित.... UP सरकार देगी जमीन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2024 08:39 AM

meerut news a branch of delhi aiims will be established in ghaziabad cm yogi

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक शाखा (सैटेलाइट सेंटर) गाजियाबाद में स्थापित की जाएगी। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

Meerut News:(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक शाखा (सैटेलाइट सेंटर) गाजियाबाद में स्थापित की जाएगी। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नवें अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन में मेरठ से ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स है। एम्स, दिल्ली से आग्रह किया है कि जमीन हम देंगे, गाजियाबाद में शाखा स्थापित कीजिए ताकि इसका लाभ हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर वासियों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शीघ्र बढ़ाने का कार्य करेंगे। योगी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान का लाभ मिलेगा। आज इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री कर रहे हैं।

दिल्ली एम्स की शाखा गाजियाबाद में स्थापित होगी: CM योगी
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपए की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी ने विभिन्न राज्यों की स्वास्थ्य संबंधित परियोजनाओं के अलावा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सा सेवा के विस्तार और जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम से जुड़े योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआईसी अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘मेरठ बड़े अवसंरचना केंद्र के रूप में उभरा है। एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल मिल गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है, कुंभ स्नान इसी से करने जाइए।'' अस्पताल के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

ओडीओपी में मेरठ खेल में विश्व में पहचान बना रहा: CM योगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) में मेरठ खेल में विश्व में पहचान बना रहा है। प्रदेश का खेल विश्वविद्यालय मेरठ में बन रहा है। खेल विश्वविद्यालय जब बनकर तैयार होगा तब ओलिंपियन पैदा करेंगे और नए खिलाड़ी तराशे जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआईसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। गी ने कहा कि मेरठ के श्रमिकों को लखनऊ और गोरखपुर के अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है या बना रहे हैं।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीवाली होगी: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रत्येक आयुक्तालयों में आवासीय विद्यालय बनाया गया है। इसमें बच्चों के लिए नि : शुल्क अध्ययन, रहने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह स्वयं मेरठ की हवाई पट्टी पर उतरे हैं क्योंकि मेरठ में संभावना है। ज़ेवर में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा और मेरठ को उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीवाली होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रामलला के आगमन पर अयोध्या के साथ आपके घरों में दीप जलना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!