मायावती ने कार्यकर्ताओं को दिया सन्देश, जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं मेरा जन्मदिन

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jan, 2021 01:21 PM

mayawati gave message to activists celebrate my birthday as public welfare day

बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं। मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएं। मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है। मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह यह संदेश दिया है। बता दें कि मायावती का जन्म दिन 15 जनवरी, 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी के लोग कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी सादगी से और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करते हुए मनाएं। यदि इसे पीड़ितों, गरीबों, असहायों आदि की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करके जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाए, तो बेहतर होगा।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया, मेरे जन्मदिन पर मेरी लिखी पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16' और इसका अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलॉग ऑफ माइ स्ट्रगल रिडन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट, वॉल्यूम 16' जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमानी आंदोलन को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि मायावती हर वर्ष अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाती हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार उनका जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!