सब-वे निर्माण के चलते कई सवारी गाड़ी निरस्त, कई के समय में बदलाव

Edited By Ruby,Updated: 17 Feb, 2019 06:20 PM

many rides abandoned due to sub construction several changes in time

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गैजहवा-बलरामपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या-135 पर तथा उस्का बाजार,नौगढ़ के मध्य समपार संख्या-93 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए कुछ सवारी गाडिय़ों का निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन एवं समय में बदलने...

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गैजहवा-बलरामपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या-135 पर तथा उस्का बाजार,नौगढ़ के मध्य समपार संख्या-93 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए कुछ सवारी गाडिय़ों का निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन एवं समय में बदलने का निर्णय लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 75003/75004 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर डेमू गाड़ी 03 मार्च को निरस्त रहेगी और गाडी संख्या 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 03 मार्च को आनन्दनगर स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा यहीं से चलेगी।  

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 55050 लखनऊ-नकहा जंगल सवारी गाड़ी 17 फरवरी को लखनऊ जंक्शन स्टेशन 120 मिनट रिशिड्यूल कर 08.15 बजे चलाई जायेगी । ट्रेन संख्या 55031 नकहा जंगल-लखनऊ सवारी गाड़ी 03 मार्च को नकहा जंगल स्टेशन पर 105 मिनट रिशिड्यूल कर 10.30 बजे चलाई जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!