लखनऊः दंपत्ति की 50वीं शादी की वर्षगांठ पर केक लेकर पहुंची Police

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Apr, 2020 12:16 PM

lucknow police arrived with cake on the couple s 50th wedding anniversary

खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जो जहां है वहीं कैद हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है इस वजह से सभक्षी तरह के आयोजनों पर रोक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक बुजुर्ग...

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जो जहां है वहीं कैद हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है इस वजह से सभक्षी तरह के आयोजनों पर रोक है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर उनके घर न केवल केक भेजा बल्कि पुलिस जीप का सायरन बजाकर दंपत्ति को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुलिस की इस पहल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

परिवार ने की थी धूमधाम से मनाने की तैयारी
बता दें कि दंपत्ति के दो बच्चे हैं औकर दोनों अमेरिका में रहते हैं। लॉकडाउन के चलते वे नहीं आ पाए। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के स्टाफ अफसर दिनेश पुरी को कहीं से जब इस बात की जानकारी मिली कि गोमती नगर में रहने वाले डॉक्टर बीएमएल वरमानी और उनकी पत्नी गीता की शादी की 50वीं सालगिरह है। 50वीं सालगिरह धूमधाम से मनाने की इस परिवार ने तैयारी तो की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। बुज़ुर्ग दंपत्ति को लॉक डाउन के दौरान अकेलापन महसूस न हो और शादी की 50वीं सालगिरह यादगार बन जाए, लिहाजा पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर दिनेश पुरी खुद केक लेकर डॉक्टर वरमानी के घर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर धीरज कुमार भी थे जिन्होंने अपनी पुलिस जीप का सायरन बजाकर बुज़ुर्ग दंपत्ति को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!