निवेश के रास्ते में बाधक बन सकती है लखनऊ-कानपुर राजमार्ग की बदहाली

Edited By Deepika Rajput,Updated: 16 Sep, 2018 12:03 PM

lucknow kanpur highway

निवेश के जरिए उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगाने की कवायद मे जुटी योगी सरकार की राह में कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड़े अटका सकता है। उत्तर प्रदेश के 2 प्रमुख महानगरों के बीच करीब 85 किमी है, लेकिन बेतरतीब यातायात, गड्डाें की भरमार और...

लखनऊः निवेश के जरिए उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगाने की कवायद मे जुटी योगी सरकार की राह में कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड़े अटका सकता है। उत्तर प्रदेश के 2 प्रमुख महानगरों के बीच करीब 85 किमी है, लेकिन बेतरतीब यातायात, गड्डाें की भरमार और सड़क किनारे सैकड़ों अवैध कब्जे एवं पार्किंग की वजह से लखनऊ से औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच का सफर मुश्किलों भरा है। 

महाना निवेशकों को बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा का भरोसा दिलाने में कामयाब रहे हैं, मगर अपने गृहनगर और राजधानी के बीच इस महत्वपूर्ण मार्ग पर कदम दरकदम व्याप्त अनिमियतिताओं पर उनकी नजर ना पड़ना अचरज भरा है। कानपुर छोटे मझोले उद्योगों का प्रमुख हब है। यहां से मसालों, सब्जियों के अलावा आटो पार्टस, चर्म उत्पाद, बिजली उपकरण और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति 200 से 300 किमी के परिक्षेत्र में पड़ने वाले नगरों में होती है।

उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने मे इजाफा करने में कानपुर के उद्योग जगत की भूमिका महत्वपूर्ण है। दोनों शहरों के बीच हर रोज हजारों की तादाद में नौकरीपेशा और व्यवसायी सफर करते हैं। लखनऊ का अमौसी हवाई अड्डा कानपुर के उद्योगपतियों के लिए आवाजाही का प्रमुख केंद्र है। इस लिहाज से कानपुर-लखनऊ राजमार्ग की खस्ता हालत चिंता का विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!