प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, मौलाना बुलाकर दोनों का कराया निकाह

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Mar, 2024 05:36 PM

lover came to meet his girlfriend villagers got the couple married

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां की रहने वाली एक युवती का फेसबुक के जरिए रामपुर के लड़के से दोस्ती हो गई.....

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां की रहने वाली एक युवती का फेसबुक के जरिए रामपुर के लड़के से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों परिजनों की गैरमौजूदगी में मिलने लगे। इसी के चलते बीते सोमवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत बैठी और फिर समझौते के बाद मौलाना को बुलाकर दोनों का निकाह कर दिया गया।
PunjabKesari
बता दें कि मामला जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। जहां की निवासी एक युवती की फेसबुक पर रामपुर के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलना शुरू कर दिया। पिछले एक साल से दोनों परिजनों की गैरमौजूदगी में एक दूसरे से मिल रहे थे। इसी कड़ी में बीते सोमवार को भी प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी उसके घर मिलने गया था। तभी मोहल्ले के लोगों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।
PunjabKesari
इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और फिर दोनों के परिजनों को बुलाकर पंचायत बिठाई गई। जहां लोगों ने दोनों के परिजनों को उनकी शादी करवाने की बात कही। पहले तो वह नहीं मान रहे थे लेकिन, बाद में लोगों के समझाने पर दोनों परिवारों की सहमति के साथ मौलाना को बुलाकर दोनों का निकाह करवा दिया गया। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें....
Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की जेल, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के मामले में कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई  है। आज कोर्ट ने धनंजय सिंह की सजा का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। 5 मार्च को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!