Lok Sabha Election 2019: अमर सिंह सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

Edited By Ruby,Updated: 11 Apr, 2019 01:46 PM

lok sabha elections 2019 amar singh including these veterans voted

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान गुरूवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोश-खरोश देखने को मिल रहा है। वहीं लोकसभा सीटों के उम्मीदवार...

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान गुरूवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोश-खरोश देखने को मिल रहा है। वहीं लोकसभा सीटों के उम्मीदवार सहित कई दिग्गज नेताओ ने भी मतदान किया। 

इन दिग्गजों ने किया मतदान
बागपत से भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह ने अपने परिवार सहित मतदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। रालोद पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विरासत की सियासत नहीं चलेगी। 

PunjabKesari

-राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी गाजियाबाद में वोट डाला। साथ ही बीजेपी के दावेदार जनरल वीके सिंह की जीत का दावा किया।

PunjabKesari

-गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने शिलर स्कूल में मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया। 

PunjabKesari

-सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने सपा नेता सरफराज खान के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। 

PunjabKesari

-सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी वोट डाला। 

PunjabKesari

-उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त देने वाली मौजूदा सांसद और कैराना से गठबंधन प्रत्याशी तब्बुसम हसन ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान द्वारा बुर्के पर उठाए सवाल को बदतमीजी करार दिया।

PunjabKesari

-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी इंदिरापुरम में एक स्कूल में मतदान किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि इस बार का चुनाव कहीं न कहीं बदरंग दिख रहा है।

PunjabKesari

भाजपा और अन्य पार्टियों के साथ संबंध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सभी से कवि के तौर पर एक मैत्री रही है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!