बरेली में तेंदुए के आतंक से फैली दहशत, खेतों में काम रहे दो किसानों पर हमला, अस्पताल में भर्ती

Edited By Umakant yadav,Updated: 16 May, 2021 09:21 PM

leopard panic spread in bareilly attack on two farmers working in the fields

जिला वनाधिकारी भरत लाल ने बताया कि हेमराजपुर गांव निवासी धर्मपाल और चंद्रपाल आज गंगा किनारे खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक गंगा की कटरी से निकले तेंदुए ने दोनों लोगों पर हमला कर दिया। शोर होने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को आते देख...

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में रविवार दोपहर तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे दो किसानों पर हमला कर दिया, जिन्हें गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिला वनाधिकारी भरत लाल ने बताया कि हेमराजपुर गांव निवासी धर्मपाल और चंद्रपाल आज गंगा किनारे खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक गंगा की कटरी से निकले तेंदुए ने दोनों लोगों पर हमला कर दिया। शोर होने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को आते देख तेंदुआ भाग गया। लहू लुहान दोनों लोगों को स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज लाया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।       

इस बीच क्षेत्राधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि वह ग्रामीणों पर हमला करके वह रामनगर के क्षेत्र में रामगंगा के किनारे आ गया है, सूचना पर वन विभाग ने अपनी टीम को मुस्तैद कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!