Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Nov, 2023 10:12 AM

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी बनियान...
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी बनियान व तौलिया में कुर्सी पर बैठ महिला फरियादियों से उनके मामले सुन रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने जांच के आदेश CO सिराथू को दिए है। इस पर कार्रवाई करते हुए अब उपनिरीक्षक (दरोगा) को निलंबित कर दिया गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कोखराज थाना की सिंघिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह के तौलिया और बनियान पहनकर फरियादियों की फरियाद सुनने का वीडियो संज्ञान में आने के बाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी गयी थी।
यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ रहा प्रदूषण: नोएडा-गाजियाबाद की हवा बेहद खराब, लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर; सांस लेना हुआ दूभर
उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि अभी ज्यादा कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही, लेकिन सुबह और शाम के समय काफी ठंड होती है।सुबह और शाम के समय कोहरे की चादर भी छाई रहती है, जिससे वाहनों की गति भी कम हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा समेत प्रदेश के कई इलाको में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में तो हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ेंः शराब के नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद BSA ने किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा के अंदर एक कुर्सी पर बेहोश पड़ा नजर आ रहा है। शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक इतना नशे में था कि वह अपनी कुर्सी से नहीं उठ सका। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षक की इस हालत का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।