गोंडा: घोड़े में खतरनाक वायरस बरखोडिया मेलियाई की पुष्टि, डॉक्टरों ने जहर का इंजेक्शन देकर दफनाया

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2021 09:51 AM

injection of poison given to infected horse in gonda

वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहें आमजन के बाद अब घोड़ों मे भी बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस फैलने से उनकी जान पर बन आई है। गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील इलाके में एक घोड़े में बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस की पुष्टि होते ही उसे प्रोटोकॉल के तहत....

गोंडा: वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहें आमजन के बाद अब घोड़ों मे भी बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस फैलने से उनकी जान पर बन आई है। गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील इलाके में एक घोड़े में बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस की पुष्टि होते ही उसे प्रोटोकॉल के तहत जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाकर दफन करा दिया। इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों मे पालतू व घुमंतु घोड़े के संपर्क में आने वाले जानवरों की सैंपलिंग शुरू हो गई है।

PunjabKesariउप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि करनैलगंज कस्बे के बमपुलुस निवासी ईदू के 2 घोंडों की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे मवेशी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसका नमूना लिया गया। नमूने को हिसार एनआरसी लैब भेजा गया। जांच में पता चला कि एक घोड़ा बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक वायरस से संक्रमित है। घोड़े को तत्काल पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने पीपीई किट पहन कर नगर से बाहर ले जाकर पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया और बाद में जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसके बाद जेसीबी के मदद से गड्ढा खोदवाकर दफन कर दिया।

PunjabKesariडॉ. तिवारी ने बताया कि घोड़े में पाया गया बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। जिससे बहुत ही सावधानी पूर्वक संक्रमित घोड़े को मारकर दफन करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग में अलर्ट कर दिया गया है तथा संपर्क में आने वाले जानवरों की सेंपलिंग शुरू करा दी गई है।

PunjabKesariघोड़े में पाए गए बरखोडिया मेलियाई नामक इस वायरस को लेकर अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। खुद एनिमल हसबेंडरी डिपाटर्मेंट आस-पास के सभी पालतू जानवरों की चेकिंग कर रहा है। अगर वायरस दूसरे जानवर में फैला हो तो उसे रोका जा सके। वहीं उन घोड़े के संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांच कराने व सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। उन्होनें बताया कि घोड़े की प्रजातियों में घोड़े, खच्चर व गधों की भी जांच कराई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!