उत्तराखंड की पहाड़ियों पर भारत-अमेरिका करेंगे संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Sep, 2018 04:58 PM

india us joint military exercises on hills of uttarakhand

भारत-अमेरिका 16 से 29 सितंबर के बीच उत्तराखंड की पहाड़यिों में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास करेंगे। मध्य कमान के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तराखंड के चौबटिया में दोनो देशो के बीच यह 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास होगा। युद्धाभ्यास के दौरान...

लखनऊः भारत-अमेरिका 16 से 29 सितंबर के बीच उत्तराखंड की पहाड़यिों में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास करेंगे। मध्य कमान के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तराखंड के चौबटिया में दोनो देशो के बीच यह 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास होगा। युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी और भारतीय सेनायें एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर इंसर्जेसी एवं काउन्टर आतंकवाद के साथ लडऩे का अभ्यास करेगें।

दो सप्ताह तक चलने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की लगभग 350 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी और इतनी सैन्यकर्मियो की एक टुकड़ी भारतीय सेना के गरूड़ डिविजन की ओर से भाग लेगी। युद्धाभ्यास को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया है कि दोनों देशों की सैन्य टुकडिय़ां एक दूसरे की संगठनात्मक, हथियारों एवं सैन्य उपकरणों से आसानी से जुड़कर कार्य कर सकें।

प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देश रणनीतिक, तकनीकी, कार्रवाई एवं ऑपरेशनल अनुभवों को साझा करेगें। संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन दोनों देशों की सैन्य टुकडिय़ों द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध संयुक्त ऑपरेशन के प्रदर्शन के साथ होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!