Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Aug, 2023 04:56 PM
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई....
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को निरन्तर धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का निरन्तर प्रयास कर आमजन में विश्वास उत्पन्न करें तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भी पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं में अच्छे स्थान पर हैं, लेकिन अभी भी और बेहतर से बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। समारोह को अंगद सिंह, भानु प्रताप सिंह, हयात उल्ला चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया तथा रईस अहमद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन श्रिमर्दन सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं डॉ विश्राम, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट, सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।