Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jun, 2025 07:03 AM

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 10 दिन बाद एक नई-नवेली दुल्हन अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हालांकि पुलिस ने जल्दी ही उसे ढूंढ निकाला और थाने में पति- प्रेमी और परिवार...
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 10 दिन बाद एक नई-नवेली दुल्हन अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हालांकि पुलिस ने जल्दी ही उसे ढूंढ निकाला और थाने में पति- प्रेमी और परिवार वालों की मौजूदगी में फैसला हुआ कि अब दुल्हन अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव की है। जहां के शमशेर चौहान की शादी 4 जून 2025 को मवई खुर्द गांव की खुशी सिंह से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन शादी के 10 दिन बाद यानी 14 जून को दोनों शॉपिंग के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गए थे। शॉपिंग के दौरान दोनों एक रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान खुशी अचानक मौका देखकर वहां से गायब हो गई। शमशेर ने उसे काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उसने मुगलसराय कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रेमी संग मिली दुल्हन
पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू की और कुछ ही समय में खुशी को उसके प्रेमी सोनू के साथ बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को थाने लाया गया, और शमशेर, सोनू व खुशी के परिवार वालों को भी थाने बुला लिया गया।
थाने में ही हुआ फैसला
थाने में पूछताछ के दौरान खुशी ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी सोनू से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। उसने बताया कि वह पहले से सोनू से प्रेम करती थी, लेकिन घरवालों के दबाव में शमशेर से शादी करनी पड़ी। पुलिस ने जब देखा कि खुशी बालिग है और अपनी मर्जी से सोनू के साथ रहना चाहती है, तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करवाई गई और परिवार वालों की सहमति से खुशी को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
डिप्टी एसपी राजीव सिसोदिया ने बताया कि जैसे ही गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली, तुरंत कार्रवाई की गई। खुशी को सुरक्षित बरामद किया गया और सभी पक्षों को थाने बुलाकर मामला सुलझाया गया। चूंकि खुशी बालिग है और उसकी मर्जी सोनू के साथ रहने की है, इसलिए कानून के तहत उसे उसी के साथ भेजा गया।
क्या था असली कारण?
बताया जा रहा है कि खुशी का अपने गांव के युवक सोनू से पहले से प्रेम संबंध था। लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी जबरन शमशेर से करा दी। मजबूरी में उसने शादी तो कर ली, लेकिन मन अब भी सोनू में ही लगा रहा। आखिरकार, उसने मौका पाकर पति को छोड़ प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया।