यूपी चुनाव: चौथे चरण में इन दिग्गजों ने परिवार सहित किया मतदान, देखिए तस्वीरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Feb, 2022 01:12 PM

in the fourth phase these veterans voted with their families

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों के 59 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं कई दिग्गजों ने भी परिवार सहित मतदान किया है। कुछ देर पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों के 59 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं कई दिग्गजों ने भी परिवार सहित मतदान किया है। कुछ देर पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं। चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।

- लखनऊ में पद्मश्री और मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी परिवार संग वोट डाला। साथ ही लोगों से मतदान की अपील की
PunjabKesari

- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदान करने पहुंचे, अपनी पत्नी के साथ स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पर  किए मतदान
PunjabKesari

- भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हिए कहा कि प्रदेश में एक बार भी भाजपा प्रचंड बहुमत से आएगी। वही, हिजाब के मामले को लेकर कहा कि  यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (पंक्ति) किया। लेकिन मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।
PunjabKesari

- रायबरेली सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर डाला वोट "मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें। कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है।"
 PunjabKesari

- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान किया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं मुसलमान,वे उन्हें वोट नहीं देंगे। यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।

PunjabKesari


- बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर डाला वोट, इस दौरान उन्होंने कहा कि ''मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है।''
PunjabKesari

- यूपी के मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने चौथे चरण के मतदान के रूप में काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की
PunjabKesari
- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा पहुंचे मतदान करने, सेंट जॉन बास्को कॉलेज विवेक खंड मतदान करने पहुंचे मोहसिन रजा

PunjabKesari

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्नी सहित मतदान किया। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!