हाथरस: ITBP जवान की पीट-पीटकर हत्या, 7 लोगों के खिलाफ FIR

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Apr, 2020 09:51 AM

hathras beating of itbp jawan fir against 7 people

हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गांव मडऩई में आईटीबीपी के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाथरस: हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गांव मडऩई में आईटीबीपी के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव मंडनई निवासी लाखन सिंह आईटीबीपी 128 बटालियन रेवाड़ी में तैनात हैं। छुट्टी पर घर आए जवान से आलू की खुदाई के पैसों को लेकर अपने ही चाचा और उसके बेटों से झगड़ा हो गया। जिसमें आईटीबीपी का जवान गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में जवान के परिजनों उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सादाबाद थाना क्षेत्र के मडनई गांव में एक लाखन सिंह की मौत हुई हैं। एसपी के मुताबिक गांव में ही इनके चाचा व चाचा के लड़कों के साथ आलू की खुदाई में मिले पैसे को लेकर विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई और इनको चोटें आई। उसके बाद इनको आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां इलाज के दौरान लाखन सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!