वाराणसी के डाकघर में 30 रुपए में मिलेगा गंगोत्री का पवित्र जल, लगेंगे विशेष काउंटर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Jul, 2019 05:42 PM

gangotri holy water to get 30 rupees in post office in varanasi

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में भगवान शिव के प्रिये माह सावन में यहां के प्रधान डाकघर में श्रद्धालुओं को 30 रुपए में गंगोत्री का पवित्र जल उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर...

 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में भगवान शिव के प्रिये माह सावन में यहां के प्रधान डाकघर में श्रद्धालुओं को 30 रुपए में गंगोत्री का पवित्र जल उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में एक विशेष काउंटर खोला गया, जहां सावन माह के दौरान 17 जुलाई से 15 अगस्त तक गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 250 मिली लीटर के एक बोतल गंगा जल की कीमत 30 रुपए है। उन्होंने बताया कि सावन माह के दौरान शिवभक्तों की संभावित भीड़ के मद्देनजर डाकघर में विशेष काउंटर के साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्था भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि सावन माह (17 जुलाई से 15 अगस्त) के दौरान इस बार वाराणसी में 3 करोड़ देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के आने का अनुमान प्रशासन को है और इसके मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। विश्व प्रसिद्ध प्रचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई 2019 को भगवान शंकर का श्रृंगार, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई को भगवान शंकर एवं मां पार्वती का श्रृंगार, तृतीय सोमवार एवं नागपंचमी पांच अगस्त 2019 को अर्धनारीश्वर का श्रृंगार, चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को रुद्राक्ष से श्रृंगार तथा 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन पूर्णिमा को शिव-पार्वती एवं गणेशजी की चल प्रतिमाओं का झूला श्रृंगार होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!