यूपी विधानपरिषद में तिवारी और कुमार के निधन पर व्यक्त किया गया शोक, सदन की कार्रवाई स्थगित

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Dec, 2018 01:22 PM

expressed mourning over tiwari and kumar s death in up legislative council

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उसके बाद सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उसके बाद सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

PunjabKesariपरिषद की कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। सभापति रमेश यादव ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और सदन में कुछ पल का मौन रखकर उन्हें श्रद्यांजलि दी। इसके बाद उप्र और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर दुख व्यक्त किया। तिवारी के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में सदन के नेता दिनेश शर्मा, नेता विपक्ष अहमद हसन तथा अन्य दलों के विधायक शामिल थे। इन नेताओं ने तिवारी के प्रदेश के लिए किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देकर उन्हें याद किया। बाद में सभी ने कुछ पल का मौन रखा।

PunjabKesariविधानपरिषद में विपक्ष के नेता सपा के अहमद हसन ने पत्रकारों से बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत खराब है, बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को प्रदेश सरकार संरक्षण दे रही है। उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसी साल अगस्त में हुए देवरिया शेल्टर कांड में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच को कहा था कि लेकिन आज तक सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!