'गुंडागर्दी खत्म करने का अभी दिखाया है ट्रेलर, फिल्म बाकी है'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 May, 2018 02:36 PM

end of felony has just shown the trailer the film is left

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। उधर, विपक्षी भी एकजुट होकर सूझबूझ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्र...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। उधर, विपक्षी भी एकजुट होकर सूझबूझ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहन मृगांका के लिए वोट मांगने आया हूं। साथ ही कहा कि सरकार ने गुंडागर्दी खत्म करने का अभी ट्रेलर दिखाया है, फिल्म अभी अानी बाकी है।

पुलिस के डर से जमानतें रद्द करवा रहे गुंडे
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जब मैं यहां प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आया था तो मैंने नारा दिया था कि बीजेपी की सरकार आने पर गुंडागर्दी नहीं रहेगी, अमन चैन का शासन होगा। जेल के अन्दर गुंडे होंगे, इतना सख्त प्रशासन होगा।  इसका ही परिणाम है कि गुंडे जेल के अन्दर हैं और अपनी जमानतें रद्द करवा रहे हैं।

माताओं एवं बहनों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं 
मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब व व्यापारी का उत्पीड़न और माताओं एवं बहनों के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता। जो व्यक्ति इस तरह के अपराध करेगा, उसे ऐसी सजा दी जाएगी, जिससे दूसरे अपराधियों को भी संदेश जाए कि भाजपा सरकार में अपराधी को सिर्फ अपराधी समझा जाता है।

लोगों से की वोट देने की अपील
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और किसान के जीवन में खुशहाली लाने के लिए योजनाओं को उन्हेें समर्पित किया है। 30 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुलवाकर बैंकिंग प्रणाली को गांव-गरीब-मजदूर-किसान तक पहुंचाया है। माताओं-बहनों के पास निशुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाए गए हैं। यह काम अभी आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 28 मई को बीजेपी को वोट देकर जिताइये और भय तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संदेश दीजिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!