mahakumb

UP Bijli Bill News: बकायदारों के लिए राहत भरी खबर, बिजली बिल में छूट और बढ़ गया समय...जानें नई अंतिम तिथि

Edited By Imran,Updated: 16 Feb, 2025 04:02 PM

electricity consumers got relief

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, विजली विभाग ( Electricity Department ) की तरफ से अब  एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया बिजली बिल ( Electricity Bill ) जमा करने की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। जारी सूचना के...

UP Bijli Bill Latest News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, विजली विभाग ( Electricity Department ) की तरफ से अब  एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया बिजली बिल ( Electricity Bill ) जमा करने की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। जारी सूचना के अनुसार अब उपभोक्ता 28 फरवरी तक बिल का भुगतान कर सकेंगे।

आपको बता दें कि पावर कॉरपोरेशन ( Power Corporation ) के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह भी बता दें कि इससे पहले यह योजना 15 फरवरी को समाप्त होनी थी, लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए इसकी मियाद 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह योजना पहले 31 जनवरी को खत्म होनी थी, लेकिन इसे 15 फरवरी तक बढ़ाया गया था। अब उपभोक्ताओं को तीसरे चरण के लाभ 28 फरवरी तक मिलेंगे। इस योजना की मियाद बड़ा दिए जाने के बाद अब जो भी बचे उपभोक्ता हैं वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

ओटीएस योजना को 30 नवंबर को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तीन चरणों में लागू करने की घोषणा की थी। इसके तहत 30 सितंबर 2024 तक के बकाया बिलों पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान या किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा है, जिससे उन्हें सरचार्ज में छूट का लाभ मिल सके।

जानें कितना मिलेगा छूट का लाभ? 
ओटीएस योजना के तहत एक किलोवॉट पर पांच हजार रुपये से कम के बकाया पर 70% छूट दी जाएगी। यदि बकाया राशि 5 हजार से अधिक है, तो सरचार्ज में 60% छूट मिलेगी। वहीं, दो किलोवॉट या उससे ज्यादा के लोड पर बकाया बिल के सरचार्ज में 50% और किस्तों में भुगतान करने पर 40% छूट मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!