यूपी में फिर चुनावी बयार: नगर निकाय उप चुनाव की अधिसूचना जारी, 8 जुलाई को होगा मतदान

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jun, 2024 01:03 PM

election wind again in up notification for municipal by elections issued

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब यूपी में निकाय उपचुनाव का शोर है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी निकायों-नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि में चेयरमैन, सभासद, पार्षद व सदस्य आदि के रिक्त पदों पर चुनाव के अधिसूचना जारी कर दी है। 8...

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अब यूपी में निकाय उपचुनाव का शोर है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी निकायों-नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि में चेयरमैन, सभासद, पार्षद व सदस्य आदि के रिक्त पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 8 जुलाई को इन रिक्त सीटों पर चुनाव होगा जबकि 10 जुलाई को नतीजे जाएंगे।

आप को बता दें कि यूपी के शहरी निकायों में 17 नगर निगमों के महापौर के पदों में से कोई पद खाली नहीं है। नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के 29 रिक्त सदस्य पदों के लिए उपचुनाव आठ जुलाई को होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर दी है। 18 से 22 जून के तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। चुनाव चिन्ह 27 जून को आवंटित होंगे।

इन नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद में होगा उपचुनाव
कादीपुर (सुल्तानपुर), समधन (कन्नौज), नगर पालिका परिषद बिलासपुर (रामपुर), केमरी (रामपुर), चरथावल (मुजफ्फरनगर), नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद (गाजीपुर), नगर पालिका परिषद गाजीपुर, नगर पालिका परिषद जमानियां (गाजीपुर), नगर पालिका परिषद समधर (झांसी), शिवगढ़ (रायबरेली), नगर पालिका परिषद फतेहपुर, कारीकान धाता (फतेहपुर), प्रतापगढ़ सिटी, सहजनवां (गोरखपुर) बरियापुर (देवरिया), नई बाजार (भदोही), मोहान (उन्नाव), अचलगंज (उन्नाव), खीरी (लखीमपुर खीरी), नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पालिका परिषद तिलहर (शाहजहांपुर), नगर पालिका परिषद अनूपशहर (बुलंदशहर), टीकरी (बागपत), खैर (अलीगढ़), हर्रा (मेरठ), नगर पालिका परिषद हसनपुर (अमरोहा), टिकैतनगर (बाराबंकी), कुरसठ (हरदोई), में उपचुनाव होगा। वोटिंग आठ जुलाई को और 10 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!