स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर लगा ग्रहण, शिक्षा का मंदिर बना जुआ खाना

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Feb, 2020 03:20 PM

eclipse on children s education due to closure of school gambling

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के एक पूर्व माध्यमिक स्कूल के बंद होने से वहां के बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है। गांव के छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा जारी  रखने के लिए गांव से दूर जाना पड़ रहा है। विद्यालय...

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के एक पूर्व माध्यमिक स्कूल के बंद होने से वहां के बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है। गांव के छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा जारी  रखने के लिए गांव से दूर जाना पड़ रहा है। विद्यालय दूर होने से कुछ ने तो पढ़ाई ही छोड़ दी है। बंद पड़े स्कूल भवन में बच्चे पढ़ाई की जगह ताश और जुआ खेल रहे हैं। वहीं अब जिम्मेदार स्कूल को जल्द ही खोलने की बात कह रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि मामला नौगढ़ विकासखंड के रिसालतपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। आज- कल सुनसान पड़े इस स्कूल में करीब 60 बच्चे पढ़ते थे। एक मामले में स्कूल के हेडमास्टर को जेल क्या हुई स्कूल ही बंद हो गया।
PunjabKesari
अभिभावकों का कहना है कि यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया। यहां पढ़ने वाले बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए 4 किलोमीटर दूर दूसरे सरकारी स्कूल में जाना पड़ता है। स्कूल दूर होने से आधे से अधिक बच्चों ने पढ़ाई भी छोड़ दी है। बच्चों के अभिभावक अचानक स्कूल बंद होने से हैरान और परेशान हैं और वे चाहते हैं कि स्कूल जल्द से जल्द खुले ताकि उनके बच्चे फिर से स्कूल जाएं।
PunjabKesari
फिलहाल शिक्षा विभाग की लापरवाही से बंद हो चुके इस स्कूल की कक्षाओं में पढ़ाई की जगह गांव के बच्चे ताश और जुआ खेलते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने स्कूल के एक टीचर के जेल जाने से स्कूल को तो बंद कर दिया लेकिन कक्षाओं के दरवाजों को खुला छोड़ दिया, उसे लॉक करने की जिम्मेदारी भी नहीं उठाई। जिससे शिक्षा का मंदिर इन दिनों जुआ खाना बन गया है।
PunjabKesari
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल के बंद होने और स्कूल के इस हाल पर काफी दुखी हैं। एक छात्रा ने बताया कि मई माह से स्कूल बंद है। उनकी मांग है कि उनके गांव का विद्यालय जल्दी खुले और उन्हें दूर जाने से हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।
PunjabKesari
वहीं स्कूल बंद होने और 60 बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए दूर जाने के सवाल पर जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि उन्हें अभी हाल ही में इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूरी जानकारी मांगी है और जल्द से जल्द स्कूल में पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। स्कूल बंद होने में शिक्षा विभाग की लापरवाही आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आप को बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिला आकांछा ज़िले में शामिल है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भी इसी जनपद के हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही कई सवाल खड़े करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!