रामपुर की घटना पर राहुल गांधी का योगी सरकार पर निशाना, बोले- 'उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार 'जंगलराज की गारंटी'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Mar, 2024 01:20 PM

double engine government in uttar pradesh is  guarantee of jungle raj

Politics News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में डबल इंजन सरकार "जंगलराज की गारंटी" है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि भाजपा...

Politics News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में डबल इंजन सरकार "जंगलराज की गारंटी" है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि भाजपा और मोदी मीडिया मिल कर कैसे ‘झूठ का कारोबार' कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।" उन्होंने दावा किया कि कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं ईंटों से कुचल कर हत्या की वारदात। कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज।"

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी' है: राहुल गांधी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून-व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में रामपुर में आंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है। राहुल गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपाई तंत्र और अपराधियों के इस गठबंधन के खिलाफ आज हर जिले, हर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त है, डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी' है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!