Edited By Pooja Gill,Updated: 19 May, 2024 03:22 PM
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए 1600 किलोमीटर दूर से आए श्रद्धालु उन्हें देखकर बहुत खुश हो गए। श्रद्धालु सीएम योगी से अचानक मिलकर काफी खुश और भावुक हो गए।
सभी श्रद्धालु सीएम से मिलकर हो गए निहाल
बता दें कि आज यानी रविवार को गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य प्रांतों के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने जैसे ही देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर को देखा, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रुक गए उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही यह पूछकर उन्हें भावविभोर कर दिया कि यहां कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। सभी श्रद्धालु सीएम से मिलकर निहाल हो गए। श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी महायोगी गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया। सीएम को देखकर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, हर हर महादेव और जय योगी महाराज के जयकारे लगाए।
यह भी पढ़ेंः 'पूरा इंडिया गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है...' प्रयागराज में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि लालू जी, सोनिया जी, उद्धव जी, स्टालिन अपने-अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करते हैं क्या वे आपका भला कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि ‘इंडी' (इंडिया) गठबंधन कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो वे अनुच्छेद 370 फिर से लागू करेंगे, तीन तलाक वापस लाएंगे, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) हटाएंगे और परमाणु हथियार नष्ट करेंगे।''