एम्स गोरखपुर का निर्माण कार्य अप्रैल 2020 तक हो पूरा: मुख्य सचिव

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Sep, 2018 03:58 PM

construction of aiims gorakhpur is completed by april 2020 chief secretary

उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण कार्य वर्ष 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की एक बैठक अधिकारियों से कहा कि एम्स...

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण कार्य वर्ष 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की एक बैठक अधिकारियों से कहा कि एम्स गोरखपुर के सम्पूर्ण परियोजना का काम अप्रैल, 2020 तक हर हाल में पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि हास्पिटल ओपीडी, डायग्नोस्टिक और आयुष 30 बेड का निर्माण कार्य फरवरी, 2019 तक पूरा किया जाये जबकि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निर्माण कार्य जुलाई, 2019 तक, 300 बेड के हॉस्पिटल बिल्डिंग और हाउसिंग का निर्माण कार्य सितंबर, 2019 तथा 420 बेड के हॉस्पिटल बिल्डिंग, ऑडिटोरियम एवं पीजी हॉस्टल का निर्माण अप्रैल, 2020 तक पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एम्स रायबरेली में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होकर जांच और इलाज की सुविधाएं जनता को सुलभ होने के बाद यथाशीघ्र अल्ट्रासाउण्ड एवं माइनर ओटी को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये हैं। जनरल सर्जरी के चिकित्सक यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर माइनर ओटी शीघ्र प्रारंभ कराई जाए। एम्स रायबरेली में स्थापित होने वाले विद्युत उपकेन्द्र की प्रक्रिया में तेजी लाकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाएं।

मुख्य सचिव ने फैजाबाद, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में निर्माणाधीन पांच राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार कार्य पूरा कर आवश्यकतानुसार पदों का सृजन एवं उपकरणों की खरीद पार दर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये।

डॉ. पाण्डेय ने प्रदेश में 342 किलोमीटर में आठ जनपदों- इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर एवं सन्तकबीर नगर से होकर गुजरने वाली जगदीशपुर हल्दिया बोकारो धामरा गैस पाइपलाइन परियोजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पाइपलाइन के कार्यों में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिये सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!