हीट वेव को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश, कहा- न हो अनावश्यक बिजली कटौती, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह करें पेयजल की व्यवस्था

Edited By Ramkesh,Updated: 31 May, 2024 01:54 PM

cm yogi s strict instructions regarding heat wave

भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध किए जाय। गांव हो या शहर, न हो अनावश्यक बिजली...

लखनऊ: भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध किए जाय। गांव हो या शहर, न हो अनावश्यक बिजली कटौती, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं। हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि कहीं न हो पेयजल का अभाव, बाजार में/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।  उन्होंने कहा अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

 मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन हो। गोशालाओं में हो पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।

गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो
सीएम योगी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान बढ़ रहा है।ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसे लेकर राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।

सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं
 उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों/ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पेयजल का अभाव कहीं भी न हो। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं।

भीषण गर्मी के बीच वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाय
भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो। बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें।  हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।

सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जाय
 उन्होंने कहा कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!