सीएम योगी ने किया ''Run for Unity' का शुभारंभ, कहा- ये सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को मजबूत करता है

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Oct, 2024 01:12 PM

cm yogi launched  run for unity

लखनऊ: 'अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को समर्पित फ्रीडम रन (रन फॉर यूनिटी) का शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

लखनऊ: 'अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को समर्पित फ्रीडम रन (रन फॉर यूनिटी) का शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच कालिदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। सीएम योगी ने इसका हिस्सा बन रहे सभी लोगों का अभिनंदन किया। वहीं, सीएम ने राष्ट्रनायक सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari
सीएम ने दिलाई देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ
'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि '' रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है। सीएम योगी के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री और प्रमुख नेता मौजूद थे। ‘रन फॉर यूनिटी' के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की।

PunjabKesari
'स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है'
मुख्यमंत्री योगी ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कराया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया। सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है। रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है।'' उन्होंने कहा यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है।

PunjabKesari
सीएम ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से की मुलाकात
योगी ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ से ही भारत एकजुट राष्ट्र बना। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से राज्य में सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को विशेष बनाते हुए उनके महान योगदान को नमन किया। इस दौरान योगी ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!