लॉकडाउन: CM योगी ने दिए निर्देश, फसल कटाई में लगे किसानों को ना हो असुविधा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Apr, 2020 05:24 PM

cm yogi gave instructions farmers engaged in harvesting should not be

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्देश दिया कि फसल कटाई के काम में लगे किसानों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने...

लखनउ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्देश दिया कि फसल कटाई के काम में लगे किसानों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''कृषि क्षेत्र में फसल कटाई का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि किसानों को फसल कटाई के दौरान आवागमन में कोई असुविधा ना हो।''
PunjabKesari
कृषि विभाग किसानों की फसल कटाई में कर रहा मदद
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने फसलों के क्रय के लिए मंडी की व्यवस्था को और सुचारू रखने के लिए कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले। उन्होंने बताया कि फसल की लगभग 30 से 40 प्रतशित कटाई पूरी हो चुकी है। कृषि विभाग जिलाधिकरियों के माध्यम से किसानों की फसल कटाई के काम में पूरी मदद कर रहा है ताकि किसानों को अपनी उपज मंडियों में लाने में कोई दिक्कत ना हो।
PunjabKesari
विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग की जा रही
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा एवं व्यावसायिक शिक्षा में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाए ताकि शिक्षा पर असर ना पड़े। इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित कर दिया गया है। अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को कोई नुकसान ना हो, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग भी की जा रही है।
PunjabKesari
आरोग्य सेतु ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सरकारी अधिकारी, छात्र और शिक्षक आरोग्य सेतु ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें। यह ऐप संक्रमण से बचने और स्वयं को बचाने के लिए है। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने के निर्देश दिये गये हैं। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई की गयी है।
PunjabKesari
लॉकडाउन उल्लंघन पर अबतक 15,378 प्राथमिकी
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अवैध शराब की शिकायत आयी है। अवैध शराब के खिलाफ तीन दिन का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन करने पर अबतक 15,378 प्राथमिकी 48,503 लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है। लोगों को मुचलके पर छोड़ भी रहे हैं। 6 करोड रुपये से अधिक जुर्माना जमा किया गया है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कालाबाजारी और जमाखोरी के मामले में 385 प्राथमिकी 484 लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है।
PunjabKesari
चिह्नित इलाके को सख्ती से लागू करने के निर्देश
उन्होंने कहा , ‘‘उत्तर प्रदेश का ‘‘हॉटस्पॉट मॉडल'' अनुकरणीय है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित इलाके को सील करने के फैसले को मजबूती एवं सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी को कोई कठिनाई ना हो।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!