CM योगी और केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने वाराणसी में 7 सामुदायिक जेटी का शुभारंभ किया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Nov, 2022 09:52 PM

cm yogi and union minister sonowal launched 7 community jetties in varanasi

केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सात सामुदायिक जेटी (जहाज लगाने का प्लेटफॉर्म) का शुभारंभ किया और आठ अन्य की आधारशिला रखी।

वाराणसी: केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सात सामुदायिक जेटी (जहाज लगाने का प्लेटफॉर्म) का शुभारंभ किया और आठ अन्य की आधारशिला रखी। एक सरकारी बयान के अनुसार, वाराणसी और डिब्रूगढ़ के बीच भारत का सबसे लंबा रिवर क्रूज/गंगा विलास जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

जल विकास परियोजना- II के तहत, जिसे अर्थ गंगा के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) गंगा नदी के किनारे 62 छोटे सामुदायिक जेटी का विकास / उन्नयन कर रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश में 15, बिहार में 21, झारखंड में तीन और पश्चिम बंगाल में 23 सामुदायिक जेटी शामिल हैं। सोनोवाल के हवाले से बयान में कहा गया है कि वाराणसी उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल सेल कैटमरैन पोत प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बयान में कहा गया है कि शहर को चार इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पोत भी मिलेंगे। आयोजन के दौरान आईडब्ल्यूएआई और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!